आरज़ू अपने हाँथ मलती है
जब कोई होती है तसव्वर में
जिंदगी करवटें बदलती है
चलता रहता है करवानें हयात
सुबह होती है शाम होती है
खून पतंगों का होता है नाहक
शम्मा जब भी कहीं पे जलती है
पिछली व् नौ जवानी व् पीरी
जिंदगी कितने घर बदलती है
जब सितम ढाता है कोई अपना
दिल पे तलवार ग़म की चलती है
आतिशे फिक्र से गुज़रती है
शेर की तब किरण निकलती है
उनकी फुरक़त में मुद्दतों से मेरी
चश्म ग़म के लहू उगलती है
याद उस शौख नाज़मी की "गुलाम"
सहने दिल में सदा टहलती है गुलाम रसूल अंसारी
Best Valentines Day Roses Online
ReplyDeleteBest Valentines Day Gifts Online
Send Teddy Day Gifts Online