ज़ुल्म ढाते हो मुस्कुराते हो
दिल ये ऐसा कहाँ से लाते हो
नाम लेकर मुझे बुलाते हो
सारी महफ़िल को क्यों जलाते हो
इन्सां कमज़ोरियों का पैकर है
उससे उम्मीद क्यों लगाते हो
तुम तो आये थे ज़िन्दगी बनकर
छोड़कर मुझको कैसे जाते हो
हिचकियाँ बार-बार आती हैं
इस क़दर क्यों मुझे सताते हो
उम्र भर तुम रहोगे मेरे ही
ख़्वाब कितने हसीं दिखाते हो
जब भी देखा है सोच कर तुमको
दिल के नज़दीक मुस्कुराते हो
दोस्ती नाम है मुहब्बत का
दोस्ती क्यों नहीं निभाते हो
तुम जो देते हो बददुआ मुझको
'सोज़' कि ज़िन्दगी बढ़ाते हो
प्रोफेसर राम प्रकाश गोयल 'सोज़'
मोबाइल : 9412287787
पैकर - शरीर
Tuesday, March 9, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Online Birthday Gifts
ReplyDeleteBest Birthday Gifts Online