ज़िन्दगी प्यार है कोई सज़ा तो नहीं
मेरी चाहत किसी से जुदा तो नहीं
मेरे बस में जो था मैंने वो कर दिया
एक इन्सान हूँ कोई ख़ुदा तो नहीं
इससे पहले के ऊँगली उठे ग़ैर पर
देख लेना कहीं आइना तो नहीं
मुस्कुराते हुए एक दिए ने कहा
ए हवा देख ले मैं बुझा तो नहीं
मैंने कल रात सोचा बहुत देर तक
चाहती हूँ जिसे बेवफा तो नहीं
पहले सुनिए, समझिये हकीक़त है क्या
देखिये कहीं ये हवा तो नहीं
'प्रीति' के हौंसले पस्त कर दे कोई
ऐसा मैंने अभी तक सुना तो नहीं
मंजुश्री 'प्रीति'
mobile : 9415478757
Tuesday, March 9, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मुस्कुराते हुए एक दिए ने कहा
ReplyDeleteए हवा देख ले मैं बुझा तो नहीं
बहुत खूब
इससे पहले के ऊँगली उठे ग़ैर पर
ReplyDeleteदेख लेना कहीं आइना तो नहीं
waah bahut khoobsudart dhang se kaha gaya sher
Online Birthday Gifts
ReplyDeleteBest Birthday Gifts Online