अपनों से आज दूर हुआ जा रहा हूँ मैं
शायद किसी खता की सज़ा पा रहा हूँ मैं
किस्मत में धूप है तो क्यों साये से हो गिला
ठोकर क़दम क़दम पे नई खा रहा हूँ मैं
राहों की कुछ ख़बर है न मंजिल का है पता
अन्जान रास्तों पे चला जा रहा हूँ मैं
]
मेहबूब की यह जिद थी तू घर छोड़ कर न जा
दिल तोड़ कर किसी का चला जा रहा हूँ मैं
पहचान थी कल तक मेरी महफिल में आपकी
गुमनाम महफिलों से हुआ जा रहा हूँ मैं
दुनियाँ ने आज छोड़ दिया 'अश्क' मेरा साथ
तन्हाईयों में आज जिया जा रहा हूँ मैं
उमर अश्क झांसवी
Saturday, January 31, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Valentine's Roses
ReplyDeleteValentine's Gifts
ReplyDeleteSend Cakes Online
ReplyDeleteBirthday Cakes Online
Birthday Gifts Online
ReplyDelete