Thursday, January 7, 2010

हूँ आपकी ही बेटी

हूँ आपकी ही बेटी मुझे मारिये नहीं
चटा अफीम यूँ झूले में डारिये नहीं

किसी ना किसी का वंश तो चलेगा मुझसे
बेटा कभी किसी का तो पलेगा मुझसे
श्वेत वस्त्र दे धरा में यूँ गाडिये नहीं
हूँ आपकी ही बेटी मुझे मारिये नहीं

आपकी भी माँ कभी बेटी रही होगी
पीर आपके लिये न उसने सही होगी
जन्म मैंभी दूंगी कभी, बिसारिये नहीं
हूँ आपकी ही बेटी मुझे मारिये नहीं

कोई कोई बेटियों को फिरे तरसता
फिर भी मेह प्रार्थना पर नहीं बरसता
क़ुदरत कि रची पौध हूँ उजाडिये नहीं
हूँ आपकी ही बेटी मुझे मारिये नहीं

प्रार्थना से मेरी घर भैया भी आयेगा
पुण्य कन्यादान का घर भर कमायेगा
अपने हांथों भाग्य ख़ुद बिगाडिये नहीं
हूँ आपकी ही बेटी मुझे मारिये नहीं

प्रभा पांडे 'पुरनम'
ph. 0761-2412504

No comments:

Post a Comment