Friday, January 8, 2010

यह राह नहीं है फूलों की

यह राह नहीं है फूलों की
इस पर दिल वाले चलते है
खिलता जब कोई फूल कमल
भौंरे दिन रात मचलते हैं

काँटों से बिछी राह हो तो
बिरले ही उस पर चलते हैं
बलिदान ख़ाक क्या वे होंगे
जो अंगारों से डरते हैं

वे ही आदर्श निभाते हैं
जो स्वयं दीप बन जलते हैं
उनको ही राह बुलाती है
जो अपनी राह बनाते हैं

वो ही स्वागत के अधिकारी
जो देख स्वयं को लेते हैं
क्षण भर भी नहीं गंवाते हैं
इतिहास नया वे रचते हैं

यह राह नहीं है फूलों की
इस पर दिल वाले चलते है


उमेश कुलश्रेष्ठ 'दीप'
mob. 9412415277, 9721148923

No comments:

Post a Comment