Friday, January 8, 2010

नसीब जगाती हैं बेटियां

भाग्य ले के अपना ख़ुद आती हैं बेटियां
पत्थर जिगर को मोम बनाती हैं बेटियां

भूल से मत कहिये हैं नसीब की मारी
सोया हुआ नसीब जगाती हैं बेटियां

घर आँगन की हैं ये चहकती सी चिड़ियाँ
घर का कोना-कोना चेह्काती हैं बेटियां

आती हुई अमराई से मीठी सी हैं बयार
घर का ज़र्रा-ज़र्रा महकाती हैं बेटियां

किस्मत अगर दे ज़ख्म तो मरहम हैं बेटियां
हर दुआ पीहर पे लुटाती हैं बेटियां

खाती हैं रुखी सुखी और पी लेती हैं पानी
पीहर की हर कमी को छिपाती हैं बेटियां

खुश देख माता पिता को होती हैं खुश सदा
दुःख दर्द हो तो दौड़ती आती हैं बेटियां

खुशनसीब हैं वो जो करते हैं कन्यादान
स्वर्ग की देहरी भी खुलवाती हैं बेटियां

प्रभा पांडे 'पुरनम'
ph. 0761-2412504

No comments:

Post a Comment