Saturday, January 2, 2010

वह इतना दूर है मुझसे कि आसमाँ की तरह

वह इतना दूर है मुझसे कि आसमाँ कि तरह
मगर मैं पास हूँ उसके तो उसकी जाँ कि तरह

अकेला आया है इन्सां अकेला जायेगा
हमेशा चलते रहो तुम भी कारवां की तरह


मिरी वफाओं पै उसको यकीं न आया kabhi
हिफाज़त उसकी मगर कीहै पासबाँ की तरह

मिला न तुमको मिलेगा कभी न मुझ-सा दोस्त
रहा हूँ साथ तुम्हारे मैं राज़दां की तरह

थे वह भी दिन कि मुझे चाहता था दिल से वह
मगर यह बात हुई अब तो दास्ताँ की तरह

यही है आरज़ू बस इक यही तमन्ना है
फ़लक पे चमके हमेशा वह कहकशां कि तरह

यह और बात वह मुमताज़ बन सकी न मिरी
मगर ऐ 'सोज़' उसे चाहा शाहजहाँ की तरह

प्रोफेसर राम प्रकाश गोयल 'सोज़'

पासबाँ - द्वारपाल, राज़दां - रहस्य जानने वाला
दास्ताँ - कहानी, आरज़ू - इच्छा , तमन्ना - कामना
फ़लक - आसमाँ , कहकशां - आकाश गंगा

No comments:

Post a Comment