निगाहे दोस्त भी दुश्मन है क्या किया जाये
ज़हन के पर्दे में उलझन है क्या किया जाये
मेरे नसीब में कांटे है गुल का नाम न दो
उलझ के रह गया दामन है क्या किया जाये
न पाई ग़म से अमां जीते जी कभी हमने
ये ज़िन्दगी ही अभागन है क्या किया जाये
ख़ुशी का नाम जो आया तो आंख भर आई
ज़माना समझा के सावन है क्या किया जाये
गले लगाना तो चाहा था ज़िन्दगी को मगर
कफ़न मेरा ये दुल्हन है क्या किया जाये
किनारा कर तो ले ये 'नियाज़' आज दुनिया से
किसी का हाँथ में दामन है क्या किया जाये
मोहम्मद नियाज़ महोब्वी
mob. 9839930243
Monday, December 28, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Send best online birthday gifts to India for your loved ones !
ReplyDeleteConnect with the best packers and movers in bangalore online for safe shifting.
order birthday cakes Online Delivery
ReplyDelete