प्यार इन्सान की ज़रूरत है
प्यार से ये ज़मीन जन्नत है
प्यार ही ज़िंदगी की अज़मत है
जो सुकूँ है इसी बदौलत है
दूर है जिस्म रूह पास तेरे
ये मिरी जीस्त की हकीक़त है
मैं तो क़ायम हूँ आज भी सच पे
क्यों कि सच ही मिरी अक़ीदत है
किसने देखी है आज तक जन्नत
ये ज़मी ख़ुद ही एक जन्नत है
सिर्फ वो ही है कायनात मिरी
उनके होने से ही मसर्रत है
वो जो आया तो खिल उठा अरमाँ
दिल के गुलशन कि वो ही ज़ीनत है
मानता हूँ उन्हें ख़ुदा अपना
प्यार उनका मिरी इबादत है
झूंट तो 'सोज़' फ़साना है
और सच ज़ीस्त की हकीक़त है
प्रोफेसर राम प्रकाश गोयल 'सोज़'
mob.9412287787
Sunday, December 27, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बहुत सुन्दर!!
ReplyDeleteमानता हूँ उन्हें ख़ुदा अपना
प्यार उनका मिरी इबादत है