महकते फूलते फलते चमन गुलज़ार करते हैं
खिले गुलशन में रहने का सदा इक़रार करते हैं
मगर कुछ फूल ऐसे हैं तेरी दुनिया में ऐ मालिक
महक अपनी लुटाकर जो फिज़ा से प्यार करते हैं
चमकते आसमां पे हैं या धरती पर हैं रोशन भी
चमकना इनकी फितरत है चमक इज़हार करते हैं
बहुत से दीप तेरी खल्क में ऐसे भी जलते हैं
अँधेरे में रहें ख़ुद , रोशने संसार करते हें
जो दरियाओं पर बसते हैं जो साहिल हैं सफीनों के
किनारे पे पहुँचने का सदा इंतजार करते हैं
मगर दुनिया में ऐसे हैं बहुत से साहिले - आज़म
भले ख़ुद डूब जायें पर वो कश्ती पार करते हैं
इसी दुनियां में रहते हैं ख़ुशी से ऐश करते हैं
जो तूफानों से बचने को दरो - दीवार करते हैं
मगर ख्वाहिश ज़दा इन्सान कुछ ऐसे भी होते हैं
हंसीं देकर जो अश्क़ लेने का व्यापर करते हैं
प्रभा पांडे 'पुरनम'
ph - 0761 2412504
Saturday, December 26, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Birthday Gifts Online
ReplyDeleteBest Packers Movers Bangalore
Online Cake Delivery
Online Gifts Delivery in India
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteunique Birthday Gifts
ReplyDelete