Wednesday, April 22, 2009

दरार

प्रेम और विश्वास के बीच
जब भी दरार पड़ जाती है
मन-मस्तिष्क की दुनियाँ में
बड़ी उथल-पुथल मच जाती है

क्या किया जाए क्या न किया जाए
कुछ समझ में नहीं आता
जीना दुशवार हो जाता और
स्थिति दुविधापूर्ण हो जाती है

रिश्तों को जोड़ना तो आसन
पर उनको निभाना कठिन,
सीमा के अन्दर न रहने से
हर बात बिगड़ जाती है

अपने पराये तो पराये अपने
बनते चले जाते हैं ,
पर मिटाई नहीं जाती वो तस्वीर,
जो दिल में बस जाती है

सभी कश्तियाँ चाहने पर भी
साहिल पे नहीं लग पातीं,
न हो जिसमें पतवार-माझी
वो मझधार में डूब जाती है

शक का बीज बोकर जो लोग
तमाशा देखते हैं,
वो क्या जाने किसी की जिंदगी
कितनी बोझ बन जाती है
प्रेम और विश्वास के बीच
जब भी दरार पड़ जाती है

सुधीर खरे 'कमल'

1 comment: