Sunday, April 12, 2009

तारों को मिला दें हम

झंझा और तूफानों को आमंत्रण भेजो नहीं,
विध्वंशों की लपटों को दीप में संवार दो
गीत गुनगुनाएं प्यार-प्रीत भरे अधरों पै
घृणा और कटुताएं मन की बिसार दो

धुआं-धुंध-घुटन की आँधियों की ऋतु जाए,
शीतल समीर बहे मंद-मंद नेह की
आओ मीत ! नफरतों की बेडियों को तोड़ डालें,
मुक्त करें भावनाएँ अन्तर में स्नेह की

द्वेष का ये ज्वार कभी द्वेष से न शांत होगा,
अमृत की बूंदों से ज़हर मिटा दें हम
झाकों तो अतीत, फूट देती है गुलामी सदा,
तार-तार सभ्यता के तारों को मिला दें हम

जाति-धर्म, प्रान्त-भाषाओँ की ये दीवारें हाय !
प्रेम-मानवीयता को रोंद क्यों खड़ी रहीं
बहुत बड़ा है इनसे मानवीयता का भाव,
मानव की हस्ती से ये रूढियां बड़ी नहीं

होती एक सूत्र में शोभा मोती-माणिकों की,
इन्द्र धनुषी ये रंग देश का सजाईये
मानव का मन ही है, मन्दिर औ मस्जिद भी,
मानवों की दुनिया को मानवी बनाईये

रमा सिंह



No comments:

Post a Comment