बिछड़ के आपसे हमको बड़ा एहसास होता है
जिया इस ज़िन्दगी को सोच के ये दिल भी रोता है
तुम्हारे बिन धड़कने को मन करता है मेरा दिल
मेरा दिल शाम सुबह ये दुआ करता है आ के मिल
जो मिल जाओ तो कुछ ज़िन्दगी की आस बंध जाये
नहीं तो रेत मुट्ठी से न जाने कब फिसल जाये
ये दीवाने की क़िस्मत है, जो हंस कर चैन खोता है
जिया इस ज़िन्दगी ......................
तुम्हारे बिन नहीं है चैन, ना दिल को है क़रार आता
ये दिल जो पास में होता, तो दर पे न बीमार आता
मेरे आंसू मेरी फरयाद, कोई काम ना आई
वो संग दिल है ना माना, मैंने दी लाख दुहाई
ख़ुदा से मांगता मिलता ना मांगो कुछ न मिलता ही
जिया इस ज़िन्दगी ......................
अजब ही प्यास इस दिल की नज़र आये तो बुझती है
नहीं मिलता है जब महबूब, शोलों सी भड़कती है
ये दिल भी है बड़ा नादाँ, इसे समझाऊँ मैं कैसे
वफादारी नहीं फितरत, उसे बतलाऊँ मैं कैसे
मेरा दिल भोला-भाला सीदा साधा मुझे महसूस होता है
जिया इस ज़िन्दगी ......................
बिछड़ के आपसे हमको बड़ा एहसास होता है
जिया इस ज़िन्दगी को सोच के ये दिल भी रोता है
मज़हर अली 'क़ासमी'
Saturday, April 25, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
gifts for holi online
ReplyDeletesend online cakes to India
ReplyDelete