Thursday, April 23, 2009

खुशियों का आकाश

असीम खुशियों का आकाश, आपके जीवन में छा जाए
बनी रहे मुस्कान मधुर, कोई इसे कभी चुराने न पाए

उमंग-उत्साह से परिपूर्ण हो प्रतिफल, दुखों की धूप लगने न पाए
सुख-स्वर में बजे मन की वीणा, आशा का दीप कोई बुझने न पाए

पुष्पित-पल्लवित हों आप निरंतर,अभावों में जीवन कटने न पाए
मानवता की आप प्रतिमूर्ति बनें, आत्म-विश्वास डगमगाने न पाए

निज धर्म-कर्म से कभी विमुख न हो, प्रेम-विश्वास भी घटने न पाए
सत्य-ईमान ही प्राणाधार बने, ईर्ष्या-द्वेष कभी मन में आने न पाए

मनोकामना पूर्ण होती रहे,असफलता का मुख कभी दिखने न पाए
फूल ही फूल खिलें सदा राहों में, विपत्ति का कांटा कोई चुभने न पाए

राष्ट्र-समाज को गर्व हो आप पर, संकल्पों की भावभूमि मिटने न पाए
नैतिकता का कभी लोप न हो, मन का संयम कभी बिखरने न पाए

सुधीर खरे 'कमल'

No comments:

Post a Comment